डूंगरपुर.अयोध्या में 5 अगस्त को श्रीराम मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी. इसको लेकर डूंगरपुर जिले के लोगों में भी भारी उत्साह है. श्रीराम मंदिर की आधारशिला रखे जाने वाले दिन डूंगरपुर शहर दिवाली की तरह जगमगाएगा. इसके लिए जिले में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
डूंगरपुर नगरपरिषद के सभापति व भाजपा नेता केके गुप्ता अपने खर्चे पर घर-घर जाकर 5-5 दीपक और एक-एक तुलसी का पौधा वितरित करेंगे. शहरवासी 5 अगस्त को अपने घर में उन दीपक को जलाते हुए मंदिर निर्माण कार्य को उत्सव के रूप में मनाएंगे.
सभापति केके गुप्ता ने बताया कि अयोध्या में बनने वाले भगवान श्रीराम के मंदिर का भूमि पूजन को डूंगरपुर शहर में उत्सव के रूप में मनाया जाएगा. जिसके तहत उनके माध्यम से शहर के प्रत्येक घर में 5-5 दीपक और एक-एक तुलसी का पौधे का वितरण किया जाएगा. इसको लेकर उनकी टीम ने तैयारियां शुरू कर दी है.