आसपुर (डूंगरपुर). विश्व व्यापी महामारी कोरोना के चलते देशभर में लॉकडाउन से लोगों की जिंदगी एक बार फिर से पटरी पर दौड़ने लगी है. लेकिन मन ही मन लोग आशंकित, भयभीत, निराश, हताश है. ऐसे लोगों के मन में अपेक्षित सावधानी के साथ उत्साह पूर्वक आगे बढ़ने की प्रेरणा देने के उद्धेश्य से आसपुर ब्लॉक के राउमावि पारडा इटिवार की प्रधानाचार्या दीपिका द्विवेदी ने एक प्रेरणा गीत बनाया.
जिसको संगीत बद्ध उदयपुर के चैतन्य भट्ट ने अपने झलक प्रिया स्टूडियों में बनाया. इस साझा गीत में गायिका श्रेया, मोनिका, ऋतु, स्वाति और पायल ने आवाज दी है. वीडिओं कैसेट का विमोचन आसपुर उपखण्ड मुख्यालय पर शिक्षा विभाग के सयुंक्त निदेशक शिव कुमार गौड़, उपखण्ड अधिकारी आसपुर रणजीत सिंह, भरत जोशी, सीबीईओ दीपक उपाध्याय ने विमोचन किया हैं.