डूंगरपुर.जिले के नव नियुक्त कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने नवाचार करते हुए कलेक्ट्रेट के विभिन्न कॉरिडोर व सेक्शन में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरू करवाया है. कैमरे लगने से जहां कलेक्टर तक शिकायत लेकर आने वाले लोगो को अब ज्यादा देर तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. वहीं कार्मिकों के कामकाज पर कलेक्टर की नजरे हमेशा रहेगी.
जिले के कलेक्ट्रेट में लगाए जा रहे CCTV कैमरे बता दें कि नवनियुक्त जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने पिछले कुछ दिन पहले कलेक्ट्रेट का आकस्मिक निरीक्षण किया था. इस दौरान कई कार्मिक समय से पहले ही घर चले गए थे. ऐसे में कर्मचारियों पर निगरानी रखने के साथ ही कलेक्ट्रेट में आने वाले फरियादियों को भी कई घंटों तक इंतजार नहीं करना पड़े.
इसी उद्देश्य से अब कलेक्ट्रेट में सीसीटीवी कैमरे लगाने की पहल की गई है. अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्णपाल सिंह चौहान ने बताया कि जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने नवाचार करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर के विभिन्न कॉरिडोर व सेक्शन में सीसीटीवी केमरे लगाने का निर्णय लिया है. जिसके तहत काम भी शुरू हो चूका है.
पढ़ें:शहरों में परेशानी का सबब बनेंगे संशोधित बिल्डिंग बायलॉज
साथ ही एडीएम ने बताया कि कलेक्ट्रेट में कुल 16 सीसीटीवी केमरे लगाए जा रहे हैं. जिसकी मॉनिटरिंग खुद जिला कलेक्टर करेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि इस पहल से डूंगरपुर कलेक्टर तक शिकायत दर्ज कराने वाले लोगों को अब कॉरिडोर में लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. साथ ही विभिन्न सेक्शन में काम कर रहे कार्मिकों पर भी कलेक्टर की सीधी नजर रहेगी. इसके अलावा कलेक्ट्रेट परिसर में हंगामा, विरोध और बेवजह घुमने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.