राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: 20 दिनों में 50 से ज्यादा भैंसों के चोरी होने पर फूटा पशुपालकों का गुस्सा - DUNAGPUR NEWS

डूंगरपुर में इन दिनों मवेशी चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. ऐसे में बुधवार को जिले के आसपुर क्षेत्र के पशुपालकों का एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट पहुंचा और प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कलेक्टर और एसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है.

Demand to arrest cattle thief, मवेशी चोर को गिरफ्तार करने की मांग
पशुपालकों का फूटा आक्रोश

By

Published : Sep 23, 2020, 4:34 PM IST

डूंगरपुर.जिले के आसपुर और दोवड़ा थाना क्षेत्र में लगातार भैसों और मवेशियों की चोरी करने वाला गैंग सक्रिय है. इसे लेकर पशुपालकों में आक्रोश है. इस कड़ी में क्षेत्र के पशुपालकों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचा और आक्रोश जताते हुए कलेक्टर और एसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई.

पशुपालकों का फूटा आक्रोश

इस दौरान पशुपालकों ने बताया कि मवेशी चोरी करने वालो पर कार्रवाई करने की मांग रखी है. वल्लभराम पाटीदार ने बताया कि पुलिस और प्रशासन अवैध शराब, बजरी पर कार्रवाई कर रही है, लेकिन पुलिस की मवेशी चोरी करने वालो पर कोई नकेल नहीं कस रही है.

आसपुर, दोवड़ा और साबला क्षेत्र में पिछले 20 दिनों में ही 50 से ज्यादा भैंसे चोरी हो गई है, जबकि पिछले 2 सालों में 400 से ज्यादा भैंस चोरी हुई है, लेकिन इसमें से पुलिस एक भी मामले का खुलासा नहीं कर सकी है.

पाटीदार ने बताया कि ऐसे में मवेशी चोरी करने वालो के हौसले बुलंद हो रहे हैं. लगातार क्षेत्र में रात के समय कुछ लोग मवेशियों को चोरी कर ले जाते हैं. जिससे पशुपालकों को हजारों रुपये का नुकसान हो रहा है, जबकि मवेशियों के सहारे ही पशुपालकों का जीवनयापन हो रहा है. केस दर्ज करवाने के बाद भी पुलिस ने अब तक इस ओर कोई भी कार्रवाई नहीं की है.

पढ़ेंःपरिवहन मंत्री के दावे 'हवा-हवाई'...RTO ऑफिस में फिटनेस सेंटर को लेकर नहीं हुई कवायद शुरू

इससे पशुपालकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. पशुपालकों ने पुलिस और प्रशासन से जल्द कार्रवाई करते हुए मवेशी चोर को गिरफ्तार करने की मांग रखी है. साथ ही लॉकडाउन के दौरान जिन पशुपालको की भैंसे चोरी हुई है, उनका सर्वे करवाते हुए मुआवजा दिलाने की मांग रखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details