डूंगरपुर.जिले के आसपुर और दोवड़ा थाना क्षेत्र में लगातार भैसों और मवेशियों की चोरी करने वाला गैंग सक्रिय है. इसे लेकर पशुपालकों में आक्रोश है. इस कड़ी में क्षेत्र के पशुपालकों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचा और आक्रोश जताते हुए कलेक्टर और एसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई.
इस दौरान पशुपालकों ने बताया कि मवेशी चोरी करने वालो पर कार्रवाई करने की मांग रखी है. वल्लभराम पाटीदार ने बताया कि पुलिस और प्रशासन अवैध शराब, बजरी पर कार्रवाई कर रही है, लेकिन पुलिस की मवेशी चोरी करने वालो पर कोई नकेल नहीं कस रही है.
आसपुर, दोवड़ा और साबला क्षेत्र में पिछले 20 दिनों में ही 50 से ज्यादा भैंसे चोरी हो गई है, जबकि पिछले 2 सालों में 400 से ज्यादा भैंस चोरी हुई है, लेकिन इसमें से पुलिस एक भी मामले का खुलासा नहीं कर सकी है.