डूंगरपुर.जिले के आसपुर और दोवड़ा थाना क्षेत्र में लगातार भैंस चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं. वहीं, बीती रात को फलोज गांव के एक घर में चोर घुस आए, लेकिन लोगों के जगे होने के कारण चोर मौके से भागने लगे. इस पर ग्रामीणों ने पीछा करते हुए 2 चोरों को बाइक सहित दबोच लिया. जिसके बाद दोवड़ा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया.
मामले में ग्रामीणों ने दोवड़ा पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाते हुए जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि आसपुर, दोवड़ा और साबला थाना क्षेत्र में लंबे समय से भैंस चोरी की घटनाएं हो रही है. शनिवार रात के समय दोवड़ा थाना क्षेत्र के फलोज गांव में कुछ चोर वल्लभराम पाटीदार के घर मे घुस आए, जिस पर घर में किरायेदार जाग गए तो उन्होंने परिवार के लोगों को जगाया. इस पर चोर मोटरसाइकिल लेकर भाग गए, लेकिन ग्रामीणों ने उनका पीछा गया और घेरा डालकर एक बाइक सवार दो चोरों को दबोच लिया, जबकि उनके अन्य साथी मौके से भाग गए.