राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: बस में आगजनी व पुलिस पर पथराव करने वाले 2 दर्जन लोगों पर केस दर्ज - crime in dungarpur

डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के मेवडा में 14 जून को बस-स्कूटी की टक्कर में कमलाशंकर ताबियाड़ ओर रोशन कटारा निवासी दरियाटी की मौत हो गई थी. आक्रोशित लोगों ने दुर्घटना करने वाली बस में आग लगा दी थी. इसी मामले में अब पुलिस ने दो अलग-अलग केस दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू की है. दर्ज केस में 25 से 30 लोगो को आरोपी बनाया गया है.

राजकार्य में बाधा के 2 अलग-अलग केस दर्ज

By

Published : Jun 16, 2019, 8:19 PM IST

डूंगरपुर. धंबोला थाना क्षेत्र के मेवडा के पास बस की टक्कर से स्कूटी सवार 2 युवकों की मौत पर उग्र भीड़ की ओर से बस में आगजनी ओर पुलिसकर्मियों पर पथराव किया गया. इस पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने मामले में 2 अलग-अलग केस दर्ज कर लिए हैं.

धम्बोला थाना क्षेत्र के मेवडा में 14 जून को बस-स्कूटी की टक्कर में कमलाशंकर ताबियाड़ ओर रोशन कटारा निवासी दरियाटी की मौत हो गई थी. इससे आक्रोशित लोगों ने दुर्घटना करने वाली बस में आग लगा दी. वहीं पुलिस पर पथराव किया जिसमें 3 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे. इसी मामले में अब पुलिस ने दो अलग-अलग केस दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू की है. दर्ज केस में 25 से 30 लोगो को आरोपी बनाया गया है.

राजकार्य में बाधा के 2 अलग-अलग केस दर्ज

पुलिस के अनुसार पहले केस में धम्बोला थाना के एएसआई बालकृष्ण ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जिसमे नटू पुत्र शिवा भगोरा निवासी मेवडा सहित 13 अन्य लोगो के खिलाफ घटना के बाद पुलिस पर पथराव करने, राजकार्य में बाधा पंहुचाने ओर मौके पर पड़ी बस में आगजनी का केस दर्ज करवाया है. इस मामले की जांच एसआई लाल सिंह को सौंपी गई हैं. वहीं इसी घटना को लेकर दूसरा केस धंबोला थानाधिकारी ब्रजेश कुमार की ओर से दर्ज करवाई गई है. इसमे प्रभु पुत्र गोमना निवासी मेवडा सहित 14 जनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

रिपोर्ट में पुलिस कर्मचारियों के कार्य मे व्यवधान डालने, प्रशासनिक अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करते हुए वाहन मालिक से अवैध रूप से पैसे वसूलने के लिए मौके पर बुलाकर दबाव बनाने के साथ मुख्य सड़क जाम कर अवरुद्ध करने का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. इस मामले की जांच एसआई लच्छीराम को सोंपी गई है. पुलिस ने मामले में आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details