डूंगरपुर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बोरी गांव में ससुराल में दामाद का शव एक पेड़ से लटका हुआ मिलने के मामले में नया मोड़ आ गया है. मृतक की पत्नी, ससुर और साले के खिलाफ हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का मामला दर्ज करवाया है, जिस पर कोतवाली थाना पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले में जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार शुक्रवार को हीरालाल निवासी गुमानपुरा जिला उदयपुर का शव डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बोरी गांव में उसके ससुराल के सामने एक नीम के पेड़ से रस्सी का फंदा लगाकर लटका हुआ मिला था. इसके बाद देर शाम को मृतक के परिजन मौके पर पंहुचे ओर शव को फंदे से नीचे उतारा गया. वहीं मृतक के परिजनों ने हीरालाल की हत्या के आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. इसके बाद पुलिस ने मामले में निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाते हुए जांच की मांग रखी.