डूंगरपुर. सागवाड़ा थाना क्षेत्र के ज्ञानपुर गांव निवासी 38 वर्षीय डायालाल पाटीदार डेढ़ महीने पहले सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था. हादसे में डायालाल को गंभीर चोटें आई थी. जिसके बाद उन्हें भासोर गांव की पीएचसी में ले जाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सागवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस दौरान डायालाल कोमा में चला गया. जिसके बाद परिजन डायालाल को लेकर उदयपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचे. जहां 15 दिन तक उसका इलाज चला. उदयपुर से डिस्चार्ज होने के बाद परिजन डायालाल को लेकर अपने गांव ज्ञानपुर पहुंचे. इस बीच सागवाड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई को आगे बढ़ाने के लिए पीड़ित के परिजनों से चोट प्रतिवेदन मांगा. चोट प्रतिवेदन लेने भासोर के सरकारी अस्पताल पहुंचे परिजनों को डॉक्टर ने जिला अस्पताल जाने को कहा. जिस पर परिजन मरीज को एंबुलेंस में डालकर जिला अस्पताल पहुंचे.