डूंगरपुर. सीमलवाड़ा रोड पर कलाल घाटा के पास कार का टायर फटने से कार बेकाबू होकर पलट गई. कार में बैठे चालक की मौके पर ही मौत हो गई.बता दें कि मृतक के घर में यह घटना सुनते ही मातम पसरा हुआ है.
वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार गेंजी निवासी हरदीप कलाल 30 वर्षीय डूंगरपुर शहर में काम के लिए गए थें देर रात वापस कार से अपने घर गेंजी लौट रहे थे. हादसे में हरदीप कलाल गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे एंबुलेंस की मदद से डूंगरपुर अस्पताल लेकर जाया गया. वहां पर डॉक्टरों ने हरदीप को मृत घोषित कर दिया.