राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Accident In Dungarpur: भेड़माता पुलिया से 7 फ़ीट गहरी मोरन नदी में गिरी कार, 2 बच्चे समेत एक परिवार के 6 लोग घायल - accident in Dungarpur

डूंगरपुर-सागवाड़ा रोड पर भेड़माता पुलिये पर एक कार बेकाबू होकर 7 फ़ीट गहरी मोरन नदी में गिर (Car fell into Moran river 7 feet deep) गई. हादसे (Accident In Dungarpur) में कार सवार 2 बच्चों समेत एक ही परिवार के 6 लोग घायल हो गए.

Accident In Dungarpur
भेड़माता पुलिया से 7 फ़ीट गहरी मोरन नदी में गिरी कार

By

Published : Feb 13, 2022, 12:21 PM IST

डूंगरपुर.वरदा थाना क्षेत्र में डूंगरपुर-सागवाड़ा रोड पर भेड़माता पुलिये पर एक कार बेकाबू होकर 7 फ़ीट गहरी मोरन नदी में गिर (Car fell into Moran river 7 feet deep) गई. हादसे में (Accident In Dungarpur) कार सवार 2 बच्चों समेत एक ही परिवार के 6 लोग घायल हो गए. घायलों को कार से बाहर निकालकर डूंगरपुर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है.

वरदा थाना एएसआई वल्लभराम ने बताया कि बांसवाड़ा जिले के सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र के पाटड़िया गांव निवासी सुनील डामोर अपने परिवार के साथ आंतरी में अपनी बहन जयंती के घर आये थे. रविवार सुबह सुनील (35), पत्नी धर्मा देवी (28), बेटा सुमित (8), आरव (3), बहन शीला उर्फ रचना (20), बहन जयंती (21) पत्नी विजेश कार से मुंगेड़ जा रहे थे.

सागवाड़ा से डूंगरपुर रोड पर भेड़माता पुलिये के पास आते ही कार बेकाबू हो गई. कार पुलिया से नीचे मोरन नदी में गिरकर पलट (Accident In Dungarpur) गई. नदी में पानी कम होने से कार में सवार लोगों को बाहर निकाल लिया गया. कार सुनील चला रहा था, जिसे काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका.

यह भी पढ़ें- Major Accident in Alwar : भरभराकर गिरी निर्माणाधीन इमारत, 1 की मौत, कई मजदूर हुए घायल...रेस्क्यू जारी

घटना की सूचना पर वरदा थाने से एएसआई वल्लभराम, कांस्टेबल फतेहलाल मौके पर पंहुचे. 108 एम्बुलेंस के ईएमटी ताराचंद भोई व पायलट दिनेश घायलों को डूंगरपुर हॉस्पिटल लेकर आए और भर्ती करवाया. डॉक्टरों ने घायलों का इलाज शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details