राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: मिलावटखोरों की अब खैर नहीं, लाइसेंस नहीं लेने वाले व्यापारियों के खिलाफ चलेगा अभियान

डूंगरपुर में मिलावट का व्यापार करने वालों की अब खैर नहीं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अब मिलावट और बिना लाइसेंस के खाद्य सामग्री बेचने वाले व्यापारियों के खिलाफ अभियान चलाएगा. वहीं जिले के व्यापारियों को फ़ूड लाइसेंस लेने के लिए भी जागरुक किया जाएगा और विभाग की ओर से भी ऐसे व्यापारियों की मदद की जाएगी.

राजस्थान न्य़ूज  मिलावटखोरी  फ़ूड लाइसेंस  खाद्य पदार्थों में मिलावट  Food adulteration  Food license  Adulteration  Rajasthan News
मिलावट खोरों की अब खैर नहीं

By

Published : Feb 18, 2021, 9:12 AM IST

डूंगरपुर.किराना व्यापार, होटल, रेस्तरां, दूध डेयरी और मसाले या अन्य खाद्य सामग्री बेचने वाले व्यापारियों के लिए फ़ूड लाइसेंस लेना जरूरी होगा, जिन व्यापारियों के पास फ़ूड लाइसेंस नहीं होगा और मिलावटी खाद्य सामग्री बेच रहे हैं. उन व्यापारियों के खिलाफ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग महाअभियान की कार्रवाई की तैयारी कर रहा है.

मिलावट खोरों की अब खैर नहीं

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि जिले में बड़ी संख्या में व्यापारी किराना या खाद्य सामग्री का व्यापार करते हैं. लेकिन अधिकांश के पास फ़ूड लाइसेंस नहीं है. ऐसे व्यापारी जल्द ही ई-मित्र पर जाकर ऑनलाइन फ़ूड लाइसेंस के लिए आवेदन करें. अगर इसमें किसी भी व्यापारी को किसी तरह की परेशानी आती है तो उन्हें विभाग की ओर से मदद की जाएगी.

यह भी पढ़ें:शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत कार्रवाई, सैकड़ों किलो हल्दी मिर्ची और धनिया जब्त

सीएमएचओ ने बताया कि व्यापारी अगले 15 दिनों में अपना फूड़ लाइसेंस बनवा लें. इसके बाद भी जो व्यापारी फ़ूड लाइसेंस नहीं बनवाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सीएमएचओ ने बताया कि जिले में मिलावट का व्यापार करने वालो के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी और कोई भी व्यापारी मिलावटी सामान नहीं बेच पाएंगे. मिलावटी सामग्री मिलने पर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी, जिसमे जुर्माना ओर सजा दोनों का ही प्रावधान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details