राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: किसानों के नाम पर ऋण उठाने वालों को नहीं हुई गिरफ्तारी, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - merchant raised loan in the name of farmers

डूंगरपुर में एक व्यापारी की ओर से किसानों के नाम पर लोन उठाने और लोन राशि हड़पने का मामला सामने आया है. वहीं, मामले को लेकर किसानों की ओर से शिकायत की गई. लेकिन 2 महीने बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से किसानों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कार्रवाई करने की मांग की है.

डूंगरपुर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, Dungarpur News
डूंगरपुर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Dec 11, 2019, 5:19 PM IST

डूंगरपुर. जिले के छापी गांव में एक व्यापारी की ओर से किसानों के नाम पर लोन उठाने और लोन राशि हड़पने का मामला सामने आया है. साथ ही इसके बाद किसानों की ओर से जबरन किश्त की राशि भी भरवाया गया. वहीं, मामले को लेकर किसानों की शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से किसानों में आक्रोश है.

किसानों को झांसा देकर उनके नाम से कृषि ऋण उठाने का मामला

बिछीवाड़ा पंचायत समिति के छापी गांव के पीड़ित काश्तकार बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. काश्तकारों ने जिला कलेक्टर से व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि छापी गांव में व्यापारी धनपाल जैन कृषि उपकरण बेचने का काम करता है.

पढ़ें- JDA की बकाया लीज राशि 15 दिनों में जमा नहीं कराने पर होंगे बैंक खाते सीज

बता दें कि व्यापारी ने किसानों को कृषि उपकरणों की खरीद पर सब्सिडी का लालच देकर उनके नाम पर लोन उठा लिया. वहीं, लोन देने वाली बैंक अब किसानों से वसूली कर रही है. मामले को लेकर पीड़ित किसानों ने करीब 2 महीने पहले बिछीवाड़ा थाने में व्यापारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था, लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से किसानों में आक्रोश है.

किसानों ने बताया कि अनपढ़ होने के कारण व्यापारी ने झांसे में लेकर उनके हस्ताक्षर करवा लिए और व्यापारी खुद बैंक से लोन लेकर रुपये उठा लिए. उन्होंने बताया कि उन्हें केवल 20 हजार से 30 हजार रुपए ही मिले. वहीं, कई किसानों को तो बिना लोन लिए ही बकाया बताया जा रहा है. किसानों ने व्यापारी को गिरफ्तार करने और लोन के नाम पर हड़पी गई राशि की वसूली करने की मांग की है. इसके अलावा किसानों ने बैंक की ओर से उन्हें बेवजह परेशान करने की शिकायत करते हुए इसे भी रोकने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details