डूंगरपुर. बांसवाड़ा जिले के गनोड़ा क्षेत्र से अहमदाबाद जा रही एक निजी ट्रेवल्स बस डुंगरपुर में (bus overturned in dungarpur) बेकाबू होकर नेशनल हाईवे के किनारे पलट गई. इससे बस में हाहाकार मच गया. बस में तकरीबन 40 सवारियां बैठी थीं जिसमें 12 से ज्यादा सवारी घायल हो गईं. वही दूसरे यात्रियों को मामूली चोटें आईं हैं. घायलों को बिछीवाड़ा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है.
श्रीकृष्णा अजंता ट्रेवल्स की एक बस आज बांसवाड़ा के गनोड़ा से अहमदाबाद जा रही थी. डूंगरपुर होते हुए बस आगे रवाना हुई. नेशनल हाईवे-48 पर लेहणा घाटी में पहुंचते ही बस अनियंत्रित हो गई और हाईवे के किनारे गहरे गड्ढे में पलट गई. बस पलटते ही सवारियां चीखने लगीं. हादसे में कई लोगों को गहरी चोटें आईं. कई लोगों को अंदरूनी चोटें भी लगीं. हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर मौके से भाग गए.