डूंगरपुर.जिले मेंदशामाता का पूजन करने गए श्रद्धालुओ पर भवरों के झुंड ने हमला कर दिया, जिसमें करीब 100 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए हैं. सभी का अस्पताल में इलाज जारी है.
दरअसल, जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के हथाई गांव में पीपल के पेड़ के नीचे श्रद्धालु महिलाएं और पुरुष दशामाता की पूजा कर रहे थे. मंगलवार सुबह से ही पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा थी. इसी दौरान धुंआ उठने से पेड़ में बैठीं मधुमक्खियां और भंवरें बाहर निकल आए और श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया. इससे कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए.