डूंगरपुर. शहर में गैर कानूनी तरीके से कराये जा रहे निर्माण कार्यों पर नगर परिषद एक्शन मोड़ में आ गई है. बिना मंजूरी भवनों के निर्माण पर नगर परिषद ने कार्रवाई करना शुरु कर दिया है. मंगलवार को नगर परिषद ने कार्रवाई करते हुए एक बिल्डिंग पर ताला भी जड़ दिया.
डूंगरपुर नगर परिषद अवैध निर्माणों को लेकर सख्त - rajasthan
डूंगरपुर में अवैध निर्माण रोकने के लिए नगरपरिषद ने कड़ी कार्रवाई शुरु कर दी है. मंगलवार को नगर परिषद ने कार्रवाई करते हुए एक तीन मंजिला भवन को सीज कर दिया. भवन मालिक द्वारा बिना अनुमती के चौथी मंजिल का निर्माण कार्य करवाया जा रहा था.
डूंगरपुर नगर परिषद की ओर से यह कार्रवाई शहर के शिवाजी नगर क्षेत्र में निर्माणाधीन व्यावसायिक भवन में की गई है. जहां पर भवन निर्माता की ओर से बिना मंजूरी के ही चौथी मंजिल बनाई जा रही थी. जबकि उस बिल्डिंग के निर्माण की अनुमति सिर्फ 3 मंजिल तक ही थी. शिकायत पर नगर परिषद की टीम पुलिस बल को लेकर मौके पर पहुंची. और चौथी मंजिल के निर्माण संबंधित दस्तावेज मांगे. दस्तावेज में 3 मंजिल के निर्माण तक ही अनुमती थी. जिस पर नगर परिषद ने निर्माण कार्य रुकवाते हुए पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया.