डूंगरपुर. सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगर परिषद डूंगरपुर और नगरपालिका सागवाड़ा की बजट 2021-22 के मुख्य सड़कों की मरम्मत कार्यों के प्रस्तावों को लेकर बैठक गुरुवार को आयोजित की गई. बैठक में दोनों निकायों में सड़कों की मरम्मत को लेकर प्रस्तावों पर चर्चा की करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.
बैठक जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की है. बैठक में जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने नगरपरिषद डूंगरपुर और नगरपालिका सागवाड़ा के अधिकारियों से निकाय क्षेत्रों में मरम्मत योग्य सड़को का तकमीना अनुमानित लागत, फोटो और स्थान को अंकित कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.