डूंगरपुर. जिला प्रमुख चुनावों में डूंगरपुर जिले से भाजपा और कांग्रेस के मिलकर हराने के बाद भारतीय ट्राइबल पार्टी ने अब राज्य सरकार से अपना समर्थन वापस लेने की धमकी दी है. वहीं बीटीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है. BTP विधायकों की इस धमकी के बाद प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर भूचाल आ गया है.
बीटीपी की गहलोत सरकार से समर्थन वापसी की धमकी भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) से डूंगरपुर जिले के चौरासी विधायक राजकुमार रोत ने ईटीवी भारत से फोन से बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को उनके समर्थन की जरूरत ही नहीं है. कांग्रेस ने उनके साथ धोखा किया है, जब सरकार को बचाने की बात थी, तब बीटीपी ने लोकतंत्र को बचाने के लिए सरकार का साथ दिया लेकिन अब जिला प्रमुख चुनावों में भाजपा और कांग्रेस ने हाथ मिला लिया और बीटीपी को हराने के काम किया है. अगर उन्हें समर्थन नहीं देना था तो मौन रहते लेकिन ये गलत है.
रोत का कहना है कि बीटीपी ने कांग्रेस को बचाने के लिए बीजेपी से दुश्मनी मोल लेकर कांग्रेस की सरकार को बचाया, हमने जिनसे दुश्मनी ली उन्हीं से कांग्रेस हाथ मिला रही है, फिर हमारा कांग्रेस के साथ रहने से क्या मतलब
निर्णय लेकर राज्य सरकार को भेजा जाएगा समर्थन वापसी
विधायक राजकुमार रोत ने कहा कि सागवाड़ा विधायक रामप्रसाद के साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से समर्थन वापस लेने का निर्णय ले लिया है. इसके लिए जल्द ही पार्टी कमेटी की बैठक होगी और उसमें आखरी निर्णय लेकर राज्य सरकार को समर्थन वापसी का पत्र भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें.गहलोत सरकार से समर्थन वापस लेने की तैयारी में बीटीपी, कहा- कांग्रेस ने धोखा दिया
विधायक ने यह भी कहा कि समर्थन वापसी को लेकर सरकार को अवगत करवा दिया है लेकिन अब तक इस बारे में कोई लिखित पत्र नहीं भेजा गया है. बीटीपी विधायकों के समर्थन वापसी की धमकी के बाद प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर उथल-पुथल मच गई है लेकिन बीटीपी विधायकों की धमकी का असर राज्य सरकार व मुख्यमंत्री पर कितना पड़ता है, यह देखने की बात होगी.
बीटीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने साधा कांग्रेस-बीजेपी पर निशाना
भारतीय ट्राइबल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष छोटू भाई वसावा ने भी ट्वीट कर कांग्रेस से समर्थन लेने की बात कही है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि BJP कांग्रेस एक है. कांग्रेस-BJP एक दूसरे का विरोध कर क्षेत्रीय पार्टियों से गठबंधन करके उन्हें खत्म करती है. इसलिए ये लोग तीसरे मोर्चे की बात करते हैं. अब पहला मोर्चा बनेगा, जो पहले स्थान पर रहेगा.