डूंगरपुर. भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. वेलाराम घोगरा की ओर से सोमवार को सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान बीटीपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. घोगरा ने आगामी विधानसभा चुनाव में टीएसपी (ट्राइबल) क्षेत्र की सभी आरक्षित सीटों पर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने की घोषणा की है. साथ ही प्रदेश की अन्य सीटों पर भी गठबंधन करते हुए अपने उम्मीदवार उतारने की बात कही है.
डॉ. घोगरा ने कहा कि राजस्थान में विधानसभा आने वाले हैं. इसको लेकर बीटीपी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में टीएसपी क्षेत्र की सभी आरक्षित सीटों पर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेगी. प्रदेश की अन्य सीटों पर गठबंधन करते हुए अपने उम्मीदवार उतारेगी. बीटीपी से जीतकर आए डूंगरपुर जिले के चौरासी विधायक राजकुमार रोत व सागवाड़ा विधायक रामप्रसाद डिन्डोर के पार्टी से दूरी बनाने व अनुशासनहीनता के सवाल पर डॉ. घोगरा ने कहा कि बीटीपी के संविधान में चुनाव में एक व्यक्ति को एक बार मौका दिए जाने का प्रावधान है. पार्टी इसी सिद्धांत पर कायम रहेगी.