डूंगरपुर.भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) ने एनएच-8 पर कांकरी डूंगरी उपद्रव मामले में निर्दोष लोगों की गिरफ्तारियों का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. बीटीपी की ओर से राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया. जिले के सभी ब्लॉक स्तर पर मंगलवार को प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा गया.
डूंगरपुर में बीटीपी का प्रदर्शन पढ़ें: राजस्थान विधानसभा के इतिहास में पहली बार राज्यपाल सदन में करेंगे संविधान की प्रस्तावना और मूल कर्तव्यों का वाचन
बीटीपी के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट के सामने एकत्रित हुए और बेगुनाहों की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन किया. इस मौके पर भारतीय ट्राइबल पार्टी ने नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिले में 24 से 26 सितम्बर 2020 को नेशनल हाईवे 8 पर शिक्षक भर्ती 2018 में सामान्य वर्ग के रिक्त पदों को एसटी वर्ग से भरने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया था. कांकरी डूंगरी उपद्रव मामले में राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस की ओर से कई निर्दोष लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
बीटीपी नेताओं ने कहा कि कई ऐसे भी युवा हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे हुए हैं. लेकिन पुलिस ऐसे युवाओं को गिरफ्तार कर उनका भविष्य खराब रही है. भारतीय ट्राइबल पार्टी ने जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर निर्दोष लोगों के खिलाफ दर्ज मुकदमों से नाम हटाते हुए उनकी गिरफ्तारियों पर रोक लगाने की मांग की गई. मांगें पूरी नहीं होने पर संभागभर में आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है.