डूंगरपुर.कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच अब प्रदेश के विभिन्न पार्टियों के विधायक भी मददगार बन रहे है. डूंगरपुर जिले के कांग्रेस से विधायक गणेश घोघरा, भाजपा से आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा के बाद अब भारतीय ट्राइबल पार्टी के सागवाड़ा से विधायक रामप्रसाद डिंडोर ने भी विधायक मद से 63.54 लाख की घोषणा की है. विधायक रामप्रसाद डिंडोर ने जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पत्र लिखकर बजट अनुशंषा की है.
विधायक ने बताया कि कोरोना के इस संक्रमणकाल में लोगों के इलाज में जरूरत की सामग्री को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गलियाकोट और उपजिला अस्पताल सागवाड़ा के लिए 1-1 एम्बुलेंस की अनुशंसा की गई है. सागवाड़ा और गलियाकोट के लिए कुल 30 लाख 54 हजार में दो एम्बुलेंस खरीदी जाएगी.