राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: शिक्षक भर्ती 2018 के अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे बीटीपी विधायक राजकुमार रोत - अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

डूंगरपुर में शिक्षक भर्ती 2018 के अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर 7 सितंबर से कांकरिया डूंगरी पर पड़ाव डाल रखा है. वो रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग कर रहे हैं. इस बीच बीटीपी विधायक राजकुमार रोत ने भी पहाड़ी पर पहुंचकर अभ्यर्थियों से मुलाकात की. विधायक राजकुमार रोत का कहना है कि वो उनकी बात को सरकार तक पहुंचाएंगे.

बीटीपी विधायक राजकुमार रोत, अभ्यर्थियों का पड़ाव, Dungarpur News
डूंगरपुर में पड़ाव डालकर रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग कर रहे शिक्षक भर्ती 2018 के अभ्यर्थी

By

Published : Sep 9, 2020, 5:57 PM IST

डूंगरपुर.जिले में शिक्षक भर्ती 2018 के अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर 7 सितंबर से कांकरिया डूंगरी पर पड़ाव डाल रखा है. शिक्षक भर्ती से वंचित रहे एसटी वर्ग के अभ्यर्थी रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग कर रहे हैं. वहीं, चौरासी से बीटीपी विधायक राजकुमार रोत ने भी पहाड़ी पर पहुंचकर उन्हें समर्थन दिया है.

डूंगरपुर में पड़ाव डालकर रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग कर रहे शिक्षक भर्ती 2018 के अभ्यर्थी

पढ़ें:जैसलमेर : ट्रक यूनियन के बैनर तले चौथे दिन भी अनशन जारी, अनशनकारियों के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट

विधायक राजकुमार रोत ने कांकरिया डूंगरी पर पड़ाव डालकर अपनी मांगों पर अड़े अभ्यर्थियों से मुलाकात की. इस दौरान अभ्यर्थियों की मांगों के संबंध में चर्चा करने के बाद विधायक ने कहा कि वो उनकी बात को सरकार तक पहुंचाएंगे. साथ ही उन्होंने जिले के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से भी राजनीति भूलकर अभ्यर्थियों के हितों को ध्यान रखते हुए उनकी बात सरकार तक पहुंचाने का आह्वान किया.

पढ़ें:जोधपुरः 'मिशन जीवन रक्षा' के तहत 7 पुलिसकर्मियों ने डोनेट किया अपना प्लाज्मा

बता दें कि साल 2018 में आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों को पदस्थापन देने के बाद 1467 पद रिक्त रह गए थे. इसके बाद टीएसपी जिलों में जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों ने रिक्त पदों पर पदस्थापन देने की मांग उठाई है. मामले को लेकर वंचित रहे अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, इससे पहले साल 2019 में भी इन्होंने हाईवे स्थित पहाड़ी पर लगभग 20 दिनों तक डेरा डालकर प्रदर्शन किया था. 20 दिनों के प्रदर्शन के बाद मामले का हल निकालने के लिए सरकार ने एक कमेटी का गठन किया था. उसके बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके चलते वंचित अभ्यर्थी बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में एनएच-8 स्थित काकरिया डूंगरी पहाड़ी पर पड़ाव डाले हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details