राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर जिला परिषद में बीटीपी बनी सबसे बड़ी पार्टी, लेकिन बहुमत से 1 सीट कम - Panchayati Raj Election Results dungarpur

डूंगरपुर जिला परिषद के परिणाम जारी हो चुके हैं. पहली बार पंचायती राज चुनावों में उतरी भारतीय ट्राइबल पार्टी ने इस बार सबसे ज्यादा चौकाया है. जिला परिषद में बीटीपी सबसे बड़ी पार्टी उभरकर सामने आई है, लेकिन बहुमत से 1 सीट कम रही. पढ़ें विस्तृत खबर...

dungarpur news, rajasthan news, डूंगरपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
जिला परिषद में बीटीपी सबसे बड़ी पार्टी

By

Published : Dec 9, 2020, 8:48 AM IST

डूंगरपुर.जिले में जिला परिषद के परिणाम देर शाम तक जारी हुए. डूंगरपुर जिला परिषद में कुल 27 सीटें हैं, जिसमें से भारतीय ट्राइबल पार्टी से समर्थित 13 निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. जबकि पूर्व में जिला परिषद पर काबिज भाजपा इस बार केवल 8 सीटें ही जीत पाई है.

जिला परिषद में बीटीपी सबसे बड़ी पार्टी

वहीं, आजादी के बाद से डूंगरपुर जिला परिषद में 13 बार जिला प्रमुख बनाने वाली कांग्रेस पार्टी महज 6 सीटों पर सिमटकर रह गई है. इसके साथ ही डूंगरपुर जिला परिषद में किसी भी पार्टी को बहुमत के लिए 14 सीटें चाहिए होती हैं, लेकिन यहां बीटीपी को भी केवल 13 सीटें हासिल हुई है.

पढ़ें:भारत बंद के समर्थन में वामपंथी संगठनों का हल्ला बोल, शहीद स्मारक से जुलूस निकाला

ऐसे में बहुमत से केवल 1 सीट कम है. पंचायती राज चुनाव में इस बार बीटीपी सबसे बड़ी पार्टी उभरकर सामने आई है. साथ ही जीत के बाद बीटीपी में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है. इसके साथ ही बीटीपी समर्थकों ने अपनी जीत पर जश्न मनाया और खुशी जाहिर की है.

मतगणना के बाद जीते हुए उम्मीदवारों के साथ पहुंचे बीटीपी के विधायक, भाजपा उम्मीदवार भी पहुंचे..

बता दें कि मतगणना पूरी होने के बाद बीटीपी विधायक राजकुमार रोत, सागवाड़ा से विधायक रामप्रसाद डिंडोर के नेतृत्व में बीटीपी के सभी विजयी उम्मीदवार एसबीपी कॉलेज मतगणना स्थल पहुंचे. इसके अलावा भाजपा के 8 विजयी प्रत्याशी भी जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या के नेतृत्व में पहुंचे. जिसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला ने उन्हें शपथ दिलाई.

किसे कितनी मिली सीटें..

कुल सीटें..24

  • बहुमत के लिए चाहिए- 14
  • बीटीपी समर्थित- 13 जीते
  • भाजपा को 8 सीटें
  • कांग्रेस को 6 सीटें

कहा से कौन जीता..

  • वार्ड 1 देवल खास से पार्वती (बीटीपी)
  • वार्ड 2 चुंडावाड़ा से किरण मेणात (बीटीपी)
  • वार्ड 3 कनबा से हामजी मनात (कांग्रेस)
  • वार्ड 4 थाणा से रेखा कलासुआ (कांग्रेस)
  • वार्ड 5 गैंजी से जयचंद (कांग्रेस)
  • वार्ड 6 करावाड़ा से रामदेव (बीटीपी)
  • वार्ड 7 सीमलवाड़ा से विना (बीटीपी)
  • वार्ड 8 डूंका से पन्नालाल (भाजपा)
  • वार्ड 9 पीठ से मोहम्मद सलीम (बीटीपी)
  • वार्ड 10 नागरिया पंचेला से कमलेश अहारी (बीटीपी)
  • वार्ड 11 गुंदलारा से कांता डामोर (बीटीपी)
  • वार्ड 12 कुंआ से अनिल कटारा (बीटीपी)
  • वार्ड 13 गलियाकोट से सूर्या अहारी (भाजपा)
  • वार्ड 14 दिवडा छोटा से रेखा रोत (भाजपा)
  • वार्ड 15 वरदा से माया कलासुआ (बीटीपी)
  • वार्ड 16 भीलूड़ा से हरीश अहारी (कांग्रेस)
  • वार्ड 17 ठाकरदा से कांतिलाल डोडियार (भाजपा)
    वार्ड 18 सरोदा से राजेन्द्र कुमार (भाजपा)
  • वार्ड 19 पूंजपुर से गौतमलाल (भाजपा)
  • वार्ड 20 साबला से पार्वती मीणा (बीटीपी)
  • वार्ड 21 निठाउवा से गीता देवी मीणा (बीटीपी)
  • वार्ड 22 बनकोडा से विमला मीणा (भाजपा)
  • वार्ड 23 रामगढ़ से रोहित मीणा (भाजपा)
  • वार्ड 24 पुनाली से वीणा दायमा (बीटीपी)
  • वार्ड 25 कोलखंडा से सुरमाल रोत (बीटीपी)
  • वार्ड 26 बिलड़ी से सुरता परमार (कांग्रेस)
  • वार्ड 27 मेताली से नर्वदा (कांग्रेस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details