डूंगरपुर. जिला प्रमुख चुनावों के बाद से बीटीपी के दोनों विधायकों के समर्थन वापसी के बयानों के बाद बुधवार को बीटीपी ने आधिकारिक तौर पर राज्य सरकार से समर्थन वापसी का एलान कर दिया है. हालांकि, बीटीपी के इस एलान के बाद सरकार पर इसका कोई असर नही पड़ने वाला है, लेकिन राजनीतिक हलकों में एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है.
भारतीय ट्राइबल पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. वेलाराम घोघरा ने कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि जिला प्रमुख चुनावों में जिस तरह से कांग्रेस और भाजपा ने मिलकर बीटीपी को हराने के काम किया है. इसके बाद दोनों ही पार्टियों की मिलीभगत उजागर हो गई है. कांग्रेस की इस हरकत के बाद बीटीपी के दोनों विधायकों का कांग्रेस सरकार से समर्थन वापस लिया जा रहा है. घोघरा ने कहा कि पार्टी स्तर पर समर्थन वापसी का निर्णय हो चुका है और आज शाम तक ही राज्यपाल व विधानसभा अध्यक्ष तक लिखित में समर्थन वापसी का पत्र भेज दिया जाएगा.