आसपुर (डूंगरपुर). क्षेत्र में भारतीय ट्राइबल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस युवा प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा के वक्तव्य की निंदा करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया. ब्लॉक अध्यक्ष रमेश खराड़ी के नेतृत्व में महाराणा प्रताप सर्किल पर डूंगरपुर विधायक और युवा प्रदेशाध्यक्ष घोघरा ने नारेबाजी के साथ जमकर विरोध-प्रदर्शन किया.
ब्लॉक अध्यक्ष खराड़ी ने बताया कि युवा प्रदेश अध्यक्ष घोघरा ने चौरासी विधानसभा क्षेत्र में उनके सम्मान समारोह के मंच पर जय जोहार शब्द पर आपत्ति जताई थी. इसका हमारी पार्टी और आदिवासी समुदाय विरोध करता है. घोघरा की मानसिकता की कड़ी निंदा करते हैं. घोघरा की इस आपत्ति पर खराड़ी ने कहा कि जय जोहार हमारा उद्बोधन शब्द है और सदियों से चला आ रहा है.
बीटीपी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध-प्रदर्शन इस शब्द को सामान्य बोलचाल में हमारे पूर्वज भी काम में लेते आए हैं और हम भी उसी का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसका प्रमाण रामचरितमानस शास्त्रों में भी उल्लेखित है. वहीं खराड़ी ने बताया कि घोघरा भूल रहे हैं कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के संकट के समय बीटीपी पार्टी के दोनों विधायकों ने समर्थन देकर लोकतंत्र को बचाया है.
पढ़ें-Special Report: गणेश चतुर्थी पर ब्याज लेकर बनाई मूर्तियां, बिक्री नहीं होने से संकट में कारीगर
प्रदेश अध्यक्ष घोघरा की इस तरह मंच पर बयानबाजी से आदिवासी समाज नाराज और आहात हुआ है. इसका समाज विरोध-प्रदर्शन करता है. इस अवसर पर लखमा मीणा, महेश मीणा, मोहन धनेला, गौतम लाल, नाथू बुझ, कांति नानोमा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.