राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीटीपी पर जिले में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का आरोप, बीजेपी सांसद बोले- ऐसे लोगों पर कार्रवाई करे पुलिस - BTP accused of disturbing communal atmosphere in the district

जिले के भोजातो का ओड़ा गांव में दो दिन पहले धार्मिक सत्संग कार्यक्रम में हंगामा करने वालों पर भाजपा ने कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, भाजपा ने बीटीपी पर जिले में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया है.

डूंगरपुर में बीटीपी पर माहौल बिगाड़ने का आरोप, BTP accused of disturbing atmosphere in Dungarpur

By

Published : Nov 1, 2019, 8:57 PM IST

डूंगरपुर. जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के भोजातो का ओड़ा गांव में 2 दिन पहले हुई घटना के विरोध में भाजपा ने शुक्रवार को एसपी को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है. बीजेपी ने ज्ञापन में बताया कि गांव में एक निजी संस्थान की ओर से तीन दिवसीय धार्मिक सत्संग का कार्यक्रम रखा गया था.

बीटीपी पर जिले में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का आरोप

जिसमें सत्संग के शुरुआती दिन ही कुछ असामाजिक तत्व कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए और धार्मिक कार्यक्रम में व्यवधान डालते हुए हंगामा करने लगे. जिसके चलते सत्संग कर रही साध्वी वहां से चली गई. वहीं, भाजपा ने आरोप लगाते हुए कहा कि सत्संग कार्यक्रम का विरोध बीटीपी के लोग कर रहे है और जिले में आपसी सौहार्द की भावना को बिगाड़ने के प्रयास किए जा रहे है.

पढ़ेंः दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर संदिग्ध बैग मिला, RDX होने की आशंका

जबकि, जिले में सभी जाति-धर्म के लोग भाईचारे से रहते आए हैं. भाजपा ने ऐसे लोगो को चिंहित करते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. बता दें कि कुछ दिनों पहले एसबीपी कॉलेज में छात्रसंघ कार्यालय के उदघाट्न समारोह में भी बीटीपी से सागवाड़ा विधायक रामप्रसाद डिंडोर ने विवादित बयान दिया था. जिसके बाद भाजपा और कांग्रेस ने बीटीपी पर माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए विधायक का पुतला दहन किया और कार्रवाई की मांग की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details