डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के भुवाली गांव में एक तालाब में डूबने से दो सगे भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार भुवाली निवासी निरंजन ननोमा के 6 वर्षीय पुत्र ललित व 4 वर्षीय पुत्री जसवंता मवेशी चराने के लिए गए थे. इस दौरान दोनों भाई-बहन घर से कुछ ही दूरी पर स्थित गरावली तालाब पर नहाने के लिए चले गए. इस दौरान तालाब में अधिक गहराई में चले जाने से डूब गए. काफी देर तक वापस घर नहीं लौटने पर परिवार के लोगों ने दोनों की तलाश शुरू कर दी.
गरावली तालाब में डूबने से भाई-बहन की मौत इस दौरान उनके बच्चों के कपड़े और जूते तालाब के बाहर पड़े हुए देखकर तालाब में डूबने का अंदेशा हुआ. जिस पर परिवार के लोगों ने तालाब में उनकी तलाश शुरू कर दी और दोनों भाई-बहन के शव को बाहर निकाल लिया गया. घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है.
पढ़ें:डूंगरपुरः अमरपुरा डैम में डूबे दूसरे गुजराती युवक का शव निकाला गया बाहर
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गए. सूचना पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पंहुची और दोनों के शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल के मोर्चरी में शिफ्ट करवाया. मामले में अब पोस्टमार्टम की कार्रवाई सोमवार को होगी.