राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: 8 लाख रुपये की चोरी के मामले में फाइनेंस कंपनी का ब्रांच मैनेजर और कर्मचारी गिरफ्तार - CI Dilip Dan Baran

डूंगरपुर में कोतवाली थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने शहर के ब्रम्हस्थली कॉलोनी में एक फाइनेंस कंपनी से 8 लाख रुपये की चोरी के मामले का 48 घंटे में खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर और उसके एक कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है.

अन्नपूर्णा फाइनेंस कंपनी  सीआई दिलीप दान चारण  फाइनेंस कंपनी का ब्रांच मैनेजर गिरफ्तार  News of dungarpur  Rajasthan news  Brahmasthali Colony Dungarpur  Annapurna Finance Company  CI Dilip Dan Baran  Branch manager of finance company arrested
ब्रांच मैनेजर और कर्मचारी गिरफ्तार

By

Published : Oct 27, 2020, 9:38 PM IST

डूंगरपुर.शहर के ब्रम्हस्थली कॉलोनी स्थित अन्नपूर्णा फाइनेंस कंपनी से 25 अक्टूबर की रात को 8 लाख रुपए की नकदी चोरी हो गई थी. इसके बाद कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया गया था. कोतवाली सीआई दिलीप दान चारण ने बताया कि मामले में अनुसंधान शुरू किया तो प्रथमदृष्टया फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में किसी तरह के ताले नहीं टूटे थे.

ब्रांच मैनेजर और कर्मचारी गिरफ्तार

जबकि कंपनी के ब्रांच मैनेजर और अन्य कर्मचारी भी उसी ऑफिस के अलग कमरे में रहते थे. इस पर पुलिस को कंपनी के कर्मचारियों पर ही शक हुआ और उनसे अलग-अलग ढंग से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ शुरू की.

यह भी पढ़ें:डूंगरपुर: 6 माह का बकाया मानदेय नहीं मिला और दे दिया निकालने का आदेश....धरने पर कर्मचारी

पुलिस ने बताया कि कंपनी का ब्रांच मैनेजर पवन कुमार यादव निवासी अलवर और फील्ड क्रेडिट ऑफिसर राहुल पंवार निवासी बांसवाडा को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने चोरी की वारदात कबूल कर लिया है. पुलिस ने मामले में दोनों ही आरोपियों से चोरी किए गए आठ लाख रुपए भी बरामद कर लिए हैं, साथ ही आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details