डूंगरपुर.आसपुर थाना क्षेत्र में एक बोलेरो मवेशी को बचाने के चक्कर में बेकाबू होकर खाई में पलट गई. हादसे में जीप चालक सहित उसमें सवार 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें डूंगरपुर जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.
डूंगरपुर में मवेशी को बचाने में बोलेरो पलटी जानकारी के अनुसार जिले के पादरड़ी गांव के साद समाज के लोग बोलेरो से मध्यप्रदेश के जरकन गांव में लोकाचार में जा रहे थे. 2 जीप आगे निकल गई, जबकि एक जीप पीछे रह गई. आसपुर थाना क्षेत्र के पूंजपुर के पास जाते ही गाड़ी के सामने अचानक मवेशी आ जाने के कारण गाड़ी बेकाबू हो गई और करीब 10 फीट खाई में उतरकर पलट गई.
यह भी पढ़ें.प्रतापगढ़ भीषण सड़क हादसे में 14 बारातियों की दर्दनाक मौत, सीएम ने जताया शोक
हादसे में बोलेरो चालक दीपक साद निवासी कनबा, दुर्गाशंकर साद, रमेश साद, कांतिलाल साद, जयंतीलाल साद, धुलाजी साद, शंकर साद, बसंती साद निवासी पादरड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर लोग एकत्रित हो गए. वहीं घटना की सूचना पाकर आगे गई जीप भी वापस लौट आई.
घायलों को बोलेरो से बाहर निकालकर उन्हें डूंगरपुर जिला अस्पताल में लाकर भर्ती करवाया गया है, जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है. वहीं सूचना पर आसपुर थाना पुलिस भी मौके पर पंहुची और घटना की जानकारी ली.