डूंगरपुर.जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. दोवड़ा थाना सीआई गजसिंह ने बताया, मुखबिर के जरिए देव सोमनाथ की तरफ से शराब से भरी बोलेरो के आने की सूचना मिली थी. इस पर थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस ने नाकेबंदी कर दी.
अवैध शराब से भरी बोलेरो पकड़ी इस दौरान पुलिस को मुखबिर के बताए अनुसार एक बोलेरो आते हुए नजर आई, जिसे पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो बोलेरो सवार ने बोलेरो को भगाते हुए कच्चे रास्ते की तरफ लेकर भागने लगा. इस पर पुलिस ने पीछा करते हुए बोलेरो को बटीकड़ा मोड़ के पास पकड़ लिया.
यह भी पढ़ें:बदमाश 'गब्बर' गिरफ्तार...चोरी, लूट और डकैती के मामले में फरार चल रहा था
इसके बाद पुलिस ने बोलेरो की तलाशी ली तो उनमें अवैध बीयर के कार्टन भरे हुए मिले. वहीं बोलेरो चालक शराब परिवहन को लेकर कोई दस्तावेज भी पेश नहीं कर पाया. इस पर पुलिस ने बोलेरो से 12 कार्टन बीयर के बरामद कर ली है. वहीं बोलेरो चालक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में दोवड़ा थाना पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
अवैध देशी शराब के 1,725 पव्वे जप्त
सीकर के पीपली गांव में अवैध देशी शराब के 1,725 पव्वे जप्त किए गए हैं. पुलिस थाना बलारां के थानाधिकारी बाबूलाल मीणा ने बताया, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, पीपली गांव के महेन्द्र कुमार जाट के घर में अवैध देशी शराब रखी हुई है. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस पीपली गांव में महेन्द्र के घर में तलाशी ली तो वहां पर कोई शराब नहीं मिली. जब पुलिस को रिहायशी मकान में शराब नहीं मिली तो पुलिस ने उसके पशुओं के लिए बनाए गए नोहरे में तलाशी अभियान चलाया तो वहां पर पशुओं के रखे गए चारे में हाथ डाला गया तो शराब की महक आई तो उसे अलग करके देखा तो चारे के बीच में शराब के 36 कार्टन देशी पव्वे छुपाए हुए मिले.
अवैध देशी शराब के 1,725 पव्वे जप्त यह भी पढ़ें:बाड़मेर: टेंट के गोदाम से पिकअप चोरी, वाहन चोरी की घटनाओं से परेशान आमजन
पुलिस ने शराब को जब्त कर लिया है. राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्जकर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है. पुलिस को मकान मालिक महेन्द्र कुमार मौके पर नहीं मिला, उसकी तलाश की जा रही है. बता दें, अप्रैल महीने में शराब के नए ठेकेदार आ गए हैं. ऐसे में पिछले वित्त वर्ष की शराब की बिक्री नहीं होने से उसे छुपाकर रखा जाता है और अवैध बिक्री की जाती है.