डूंगरपुर. जिले के धंबोला थाना क्षेत्र के पोहरी खातुरात के एक नवनिर्मित सरकारी स्कूल के भवन में बुधवार सुबह एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सरकारी स्कूल भवन में युवक का शव मिलने की सूचना पर मौके पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए.
जानकारी के अनुसार पोहरी खातुरात निवासी सोहन उर्फ पोपट रोत (20) मंगलवार रात को खाना खाने के बाद घर में सोया था, लेकिन बुधवार सुबह परिवार के लोग उठे तो सोहन घर में नहीं था. इसके बाद परिवार के लोगों ने उसे आसपास तलाश कर रहे थे, इस दौरान कुछ लोगों ने गांव के ही सीनियर सरकारी स्कूल के नवनिर्मित भवन में एक पिल्लर से रस्सी का डालकर फांसी का फंदा लगाकर लटका हुआ देखा. इसके बाद गांव के लोग एकत्रित हो गए.