डूंगरपुर.धंबोला थाना क्षेत्र के पीठ तालाब में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. इतना ही नहीं युवक के पैर और कमर से पत्थर बंधा हुआ था, जिससे मौत पर कई तरह के संदेह भी पैदा हो रहे हैं. फिलहाल, पुलिस मामले में जांच कर रही है. वहीं घटना के बाद मृतक के परिजन और समाज के लोगों ने सीमलवाड़ा कस्बा बंद कर दिया और सीमलवाड़ा-सरथुना और मांडली मार्ग पर जाम लगा दिया.
पुलिस के अनुसार, सीमलवाड़ा निवासी 17 वर्षीय फहजान मंगलवार रात को अपनी बुलेट बाइक लेकर घर से निकला था. बुधवार सुबह फहजान का शव पीठ तालाब में तैरता हुआ मिला, वहीं उसकी बाइक सीमलवाड़ा में मिली. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकाला तो सबसे बड़ी चौकाने वाली बात यह थी कि शव के पैर बंधे हुए थे. वहीं उसकी कमर पर पत्थर बंधा हुआ था. घटना के बाद मौके पर सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए.