राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: तालाब में पत्थर बंधा हुआ मिला युवक का शव, ग्रामीणों ने बाजार बंदकर लगाया जाम - The body of a young man found stoned

डूंगरपुर में धंबोला थाना एरिया में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. युवक के पैर और कमर से पत्थर बंधा हुआ था. हालांकि, युवक की मौत पर कई तरह के संदेह भी पैदा हो रहे हैं.

crime news  murder news  तालाब में मिला युवक का शव  पत्थर बंधा हुआ मिला युवक का शव  डूंगरपुर न्यूज  The body of a young man found stoned  Dead body of a youth found in a pond
ग्रामीणों ने बाजार बंदकर लगाया जाम

By

Published : Mar 24, 2021, 5:49 PM IST

डूंगरपुर.धंबोला थाना क्षेत्र के पीठ तालाब में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. इतना ही नहीं युवक के पैर और कमर से पत्थर बंधा हुआ था, जिससे मौत पर कई तरह के संदेह भी पैदा हो रहे हैं. फिलहाल, पुलिस मामले में जांच कर रही है. वहीं घटना के बाद मृतक के परिजन और समाज के लोगों ने सीमलवाड़ा कस्बा बंद कर दिया और सीमलवाड़ा-सरथुना और मांडली मार्ग पर जाम लगा दिया.

ग्रामीणों ने बाजार बंदकर लगाया जाम

पुलिस के अनुसार, सीमलवाड़ा निवासी 17 वर्षीय फहजान मंगलवार रात को अपनी बुलेट बाइक लेकर घर से निकला था. बुधवार सुबह फहजान का शव पीठ तालाब में तैरता हुआ मिला, वहीं उसकी बाइक सीमलवाड़ा में मिली. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकाला तो सबसे बड़ी चौकाने वाली बात यह थी कि शव के पैर बंधे हुए थे. वहीं उसकी कमर पर पत्थर बंधा हुआ था. घटना के बाद मौके पर सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए.

यह भी पढ़ें:बहू के अवैध संबंध होने का था शक, ससुर ने उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

घटना के बाद पुलिस ने शव को सीमलवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं घटना से आक्रोशित परिजन और मुस्लिम समाज के लोगों ने मामले का 24 घंटे में खुलासा कर आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर सीमलवाड़ा कस्बे में बाजार बंद करवा दिया. साथ ही सीमलवाड़ा-सरथुना और मांडली मार्ग को जाम कर दिया. इधर, मौके पर अन्य थानों के जाप्ते को भी तैनात किया गया है. वही परिजनों से समझाइश के बाद शव को जिला अस्पताल की मोचरी में रखवाया. जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस मामले में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details