राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - etvbharatlive

डूंगरपुर जिले के रामसागड़ा थाना इलाके में एक युवक का शव घर से कुछ ही दूरी पर एक पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

body hanged, crime, dungarpur youth hanged,

By

Published : Aug 1, 2019, 4:36 PM IST

डूंगरपुर. जिले के रामसागड़ा थाना क्षेत्र के नारेली गांव में एक व्यक्ति का शव घर से कुछ ही दूरी पर पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. इसके बाद गांव में सनसनी फैल गई ओर लोग एकत्रित हो गए.

पढ़ें: डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने लगाया जनता दरबार...लोगों की उमड़ी भीड़...मौके पर ही कई समस्याओं का किया निस्तारण

प्राप्त जानकारी के अनुसार मणिलाल पुत्र हुका बरंडा उम्र 29 वर्ष निवासी नारेली फला बरंडा मंगलवार को गुजरात के शामलाजी में काम के लिए घर से निकला था. इसके बाद वह शाम को वीरपुर अपने ससुराल गया जहां से बुधवार को अपने घर के लिए निकला था लेकिन वह घर नहीं पंहुचा.

पेड़ पर लटका मिला युवक का शव

इस दौरान परिवार के लोग तलाश करते रहे. घर से कुछ ही दूरी पर झाड़ियों के बीच एक पेड़ से मणिलाल फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. मणिलाल अपने ही शर्ट से फांसी का फंदा बनाकर लटका हुआ था. इसके बाद गांव में सनसनी फैल गई तो गांव के लोग इकट्ठा हो गए. सूचना पर रामसागड़ा पुलिस भी मौके पर पंहुची. मौका-पंचनामा बनाने के बाद शव को फंदे से उतारा गया और जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया.

पढ़ें: जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की कार्रवाई...450 ग्राम सोने के साथ तस्कर गिरफ्तार

जिला प्रमुख माधवलाल वरहात भी मौके पर पंहुचे. परिजनों ने हत्या का शक जताते हुए मामले की जांच की मांग रखी, जिस पर पुलिस ने निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details