आसपुर (डूंगरपुर).जिले के सोमकमला आम्बा बांध में दो युवतियों के शव मिलने की खबर में क्षेत्रभर के गांवो में सनसनी फैल गई. बांध में दो युवतियों के शव मिलने की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
घटना की सूचना ग्रामीणों ने डूंगरपुर जिले की आसपुर थाना पुलिस को दी. सूचना पर आसपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घटना स्थल क्षेत्र उदयपुर जिले के झल्लारा थाने का होने के चलते झल्लारा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. दोनों थानों की पुलिस ने बांध क्षेत्र में नाव उतारकर नाव की मदद से दोनों शवों को बांध से बाहर निकाला. युवतियों की शिनाख्तगी के प्रयास किए गए और थानों में दर्ज गुमशुदी कि रिपोर्ट पर सम्बंधितों को मौके पर बुलाया गया.