राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर : चार दिन से लापता तीन युवतियो में दो के शव मिले सोमकमला बांध में - Latest hindu news of dungarpur

डूंगरपुर के आसपुर में रविवार को सोमकमला आम्बा बांध में दो युवतियों के शव मिले. जिसके बाद आस पास लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाव की मदद से युवतियों के शव को नददी से बाहर निकाला. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डूंगरपुर की ताजा हिंद खबरें, Dead bodies of two women
दो युवतियों के शव मिले सोमकमला बांध में

By

Published : Apr 4, 2021, 7:13 PM IST

आसपुर (डूंगरपुर).जिले के सोमकमला आम्बा बांध में दो युवतियों के शव मिलने की खबर में क्षेत्रभर के गांवो में सनसनी फैल गई. बांध में दो युवतियों के शव मिलने की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.

दो युवतियों के शव मिले सोमकमला बांध में

घटना की सूचना ग्रामीणों ने डूंगरपुर जिले की आसपुर थाना पुलिस को दी. सूचना पर आसपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घटना स्थल क्षेत्र उदयपुर जिले के झल्लारा थाने का होने के चलते झल्लारा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. दोनों थानों की पुलिस ने बांध क्षेत्र में नाव उतारकर नाव की मदद से दोनों शवों को बांध से बाहर निकाला. युवतियों की शिनाख्तगी के प्रयास किए गए और थानों में दर्ज गुमशुदी कि रिपोर्ट पर सम्बंधितों को मौके पर बुलाया गया.

पढ़ें-सांवलिया जी के भंडार से सवा 8 करोड़ रुपए निकले, गत अवधि से 3 करोड़ रुपए अधिक

जहां पर रायकी निवासी तुलसी पत्नी खातु पारगी ने मृतकों की शिवानी और शिल्पा के रूप में पुष्टी की. दोनों युवतियों के हाथ चुन्नी से बंधे हुए थे और शव तीन चार दिन पुराना होने से बॉडी फूल गई थी और बदबू भी मार रहा था. गौरतलब है कि आसपुर थाने में पीड़िता तुलसी ने तीन लड़कियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट 31 मार्च को दर्ज करवाई थी. जिनमें से दो के शव मिले हैं वहीं एक पुत्री अभी भी लापता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details