डूंगरपुर.प्रदेश में एक माह तक चला सियासी घमासान थमने के बाद कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के जन्मदिवस पर कांग्रेस की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. इसमें कांग्रेस दो धड़ों में बंटी हुई नजर आई. कांग्रेस का एक धड़ा शिविर में मौजूद रहा तो कई कार्यकर्ता भी पंहुचे, लेकिन कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष सहित कई दूसरे नेता नदारद रहे. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस के साथ ही जिला कांग्रेस में भी धड़ेबाजी नजर आ रही है.
प्रदेश में मुख्यमंत्री और पूर्व उपमुख्यमंत्री व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष के बीच चले उठापटक के बाद यह पहला मौका है, जब सचिन पायलट के जन्मदिन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कांग्रेस की ओर से शहर के वागड़ गांधी वाटिका में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. शिविर में पूर्व उपजिला प्रमुख प्रेम कुमार पाटीदार, पूर्व प्रधान लक्ष्मण कोटेड, दोवड़ा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज पाटीदार, महेंद्र पाटीदार सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे, लेकिन शिविर में यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और डूंगरपुर से एकमात्र कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश खोडनिया, पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा सहित कई बड़े नेता नदारद रहे.