डूंगरपुर: राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के मौके पर जिला अस्पताल और महावीर इंटरनेशनल की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. महावीर इंटरनेशनल भवन में आयोजित शिविर में सदस्य वीर हर्षवर्धन अशोक जैन ने 50वीं बार रक्तदान किया. उनके साथ हौसला बढ़ाने के लिए उनके माता-पिता, पत्नी और बच्चे भी साथ रहे. इसके अलावा भी कई लोगों ने रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए रक्तदान किया.
रक्तदाता हर्षवर्धन जैन बताते हैं कि रक्तदान से किसी को नई जिंदगी दी जा सकती है, इसलिए रक्तदान महादान कहा जाता है और इसी से प्रेरित होकर पिछले 15 सालों से वे लगातार रक्तदान कर रहे हैं. महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष वीर पृथ्वीराज जैन ने रक्तदान शिविर के बारे में जानकारी दी.
डॉक्टरों का किया गया सम्मान