डूंगरपुर.राष्ट्रीय विधिक सेवा सप्ताह के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. साथ ही शिविर में कई न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों सहित बार एसोसिएशन के अधिवक्ता और आम लोगों ने रक्तदान किया. वहीं इस अवसर पर रक्तदान की महत्ता समझाई गई.
बता दें कि जिला बार सभागार में आयोजित रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर का उदघाट्न किया गया. जिसे जिला न्यायाधीश महेंद्रसिंह सिसोदिया और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ शलभ शर्मा ने रिबन काटकर किया. इसके बाद रक्तदान शिविर का निरीक्षण किया गया. वहीं रक्तदान के जिला संयोजक पद्मेश गांधी ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, क्योंकि यह किसी फैक्ट्री में तैयार नहीं होता है. यह एक व्यक्ति ही दान कर सकता है, जिससे लोगों की जिन्दगी बचाई जा सकती है.
पढ़ेंः कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश खोडनिया ने भाजपा पर जमकर बोला हमला
इस अवसर पर स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किया गया. जिसमें लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई. खासकर ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर और नशे के आदि व्यक्ति की जांच करते हुए दवाइयां दी गई. साथ ही शिविर में जिला न्यायाधीश के स्वास्थ्य की जांच भी की गई. वहीं शिविर में महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष पृथ्वीराज जैन, पीएमओ डॉ कांतिलाल मेघवाल सहित अन्य मौजूद रहे.
रामगंजमण्डी (कोटा) में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
उपखण्ड में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार विधिक सेवा सप्ताह में विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों और आमजन को नाल्सा की विभिन्न स्कीमों और कानून संबंधित जागरूकता प्रसारित करने के सम्बंध में जानकारियां दी गई.