डूंगरपुर. पेट्रोल पंम में हुए ब्लास्ट में हादसे में 3 पेट्रोल पंप कर्मी सहित 12 लोग घायल हो गए, जिसमें से 6 लोगों की हालत गंभीर है और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. यह घटना बुधवार दोपहर के समय कोतवाली थाना क्षेत्र में अस्पताल रोड पर स्थित हिंदुस्तान पेट्रोल पंप पर हुई, जब पेट्रोल पंप पर एक टैंकर पेट्रोल-डीजल लेकर आया हुआ था और उससे अनलोडिंग का काम किया जा रहा था.वहीं कुछ वाहन चालक पेट्रोल-डीजल भरवा रहे थे.
डूंगरपुर में पेट्रोल पंप पर ब्लास्ट...तीन कर्मचारी समेत 12 लोग घायल - 12 injured
डूंगरपुर शहर में हॉस्पिटल रोड पर स्थित पेट्रोल पंप पर बुधवार दोपहर अचानक ब्लास्ट हो गया. पेट्रोल पंप पर एक-एक कर कुल तीन ब्लास्ट हुए जिसमें पूरा पेट्रोल पंप क्षतिग्रस्त हो गया.
उसी समय अचानक पंप पर स्थित ऑफिस में पहला ब्लास्ट हुआ. इसके बाद एक-एक कर 3 ब्लास्ट हुए, जिससे पंप का पूरा भवन उड़ गया. वहीं पंप के परखच्चे उड़ गए. धमाका इतना तेज था कि करीब 1 किलोमीटर दूर-दूर तक आवाज सुनाई दी. वहीं पंप पर मौजूद लोग घायल हो गए.राह चलते कई लोगों को भी ब्लास्ट की वजह से शीशे जाकर लगे जिससे वह भी घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. परिषद से 2 दमकल भी मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाद ऑफिस के पैनल में लगी आग को बुझाया गया. गनीमत रही कि ब्लास्ट की वजह से पंप के टेंक में किसी तरह की आग नहीं लगी और बलास्ट नहीं हुआ नहीं तो इससे भी ज्यादा बड़ा हादसा हो सकता था.
पेट्रोल पंप कार्मिकों का कहना है कि जब वह वाहनों में पेट्रोल भर रहे थे उसी समय पंप के ऑफिस की ओर चल रहे जनरेटर में ब्लास्ट हुआ. इसके बाद कुल 3 बलास्ट हुए. बताया जा रहा है कि यह ब्लास्ट शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ है लेकिन जांच के बाद ही ब्लास्ट की असली वजह का पता चल पाएगा. ब्लास्ट की वजह से पंप पर डीजल भरवा रही एक टवेरा के शीशे फुट गए. जांच में ये भी सामने आया है की पेट्रोल पंप पर सुरक्षा मापदंडों को लेकर कोई इंतजाम भी नहीं थे और ना ही नगर परिषद से इसकी कोई एनओसी ली गई है.