राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजयुमो ने प्रदर्शन कर कांग्रेस की वादाखिलाफी पर जताया आक्रोश, कहा- जो वादे किए थे उसे पूरा करे सरकार - memorandum to governer news

डूंगरपुर में भाजयुमो ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस पर जनता से वादाखिलाफी का आरोप लगाया. भाजयुमो ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन देते हुए चुनाव के समय जनता से किए वायदों की याद दिलाई और उन्हें पूरा करने की मांग रखी है.

भाजयुमो प्रदर्शन खबर, BJYM protest news

By

Published : Nov 13, 2019, 5:27 PM IST

डूंगरपुर.बुधवार को जिले में भाजयुमो के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट ऑफिस के सामने कांग्रेस के विरोध में प्रदर्शन करते नजर आए. भाजयुमो ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन देते हुए कांग्रेस को चुनाव के समय जनता से किए वायदों की याद दिलाई और उन्हें पूरा करने की मांग रखी है.

भाजयुमो ने प्रदर्शन कर कांग्रेस की वादाखिलाफी पर जताया आक्रोश

बता दें कि, भारतीय जनता युवामोर्चा जिलाध्यक्ष पंकज जैन, महामंत्री करुण ननोमा के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता कलेक्ट्र पंहुचे और नारेबाजी के साथ कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध जताया. पंकज जैन ने कहा कि, प्रदेश की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की ओर से राजस्थान स्टेट हाइवे पर निजी वाहनों को टोल मुक्त कर प्रदेश की जनता को राहत प्रदान की गई थी. वहीं वर्तमान प्रदेश कांग्रेस सरकार की ओर से स्टेट हाइवे पर निजी वाहनों पर टोल लागू करने से जनता दोबारा बोझ के तले आ गई है.

पढ़ें: जयपुर में 19 से 26 मार्च तक होगा वर्ल्ड विल्डरनेस कांग्रेस का आयोजन

इसके अलावा कांग्रेस की ओर से जन घोषणा पत्र 2018 में राजस्थान के युवाओं को 3 हजार 500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया गया था. जो अभी तक नहीं दिया गया है. इस प्रकार के झूठे वादों के विरोध में भारतीय जनता युवामोर्चा जनता के साथ खड़ी है.

युवा मोर्चा ने ज्ञापन के जरिए युवाओं के साथ न्याय कर उन्हें तुरन्त प्रभाव से 3500 रुपए प्रतिमाह भत्ता देने की मांग रखी है. निजी वाहनों को स्टेट हाइवे टोल मुक्त करने के साथ ही वित्तीय कुप्रबंधन से बंद पड़े विकास के सभी कार्य तुरन्त प्रभाव से प्रारंभ करने की मांग रखी गई है. इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details