डूंगरपुर. नगर निकाय चुनावों में भाजपा में टिकट वितरण के बाद से उपजे बवाल के बाद डूंगरपुर भाजयुमो जिलाध्यक्ष और भाजपा नगर अध्यक्ष को पद से हटा दिया गया है. दोनों पर भाजपा नेताओं से अभद्रता का आरोप है. भाजपा के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने पदमुक्त करने के आदेश जारी किए हैं.
डूंगरपुर नगर परिषद में नामांकन के आखरी दिन टिकट वितरण को लेकर भाजपा में शुक्रवार को जमकर घमासान हुआ. टिकट वितरण को लेकर नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा दफ्तर में तोड़फोड़ की और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. वहीं भाजपा के जिला संगठन प्रभारी जिनेन्द्र शास्त्री और चुनाव प्रभारी ताराचंद जैन पर टिकट वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. इसके बाद भाजपा ने जैसे तैसे डैमेज कंट्रोल का प्रयास किया.