राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर निकाय चुनाव: टिकट वितरण को लेकर भाजपा में बवाल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष व भाजपा नगर अध्यक्ष को पद से हटाया - डूंगरपुर में टिकट वितरण पर हंगामा

डूंगरपुर में नगर निकाय चुनाव में टिकट वितरण के बाद बीजेपी में उपजे बवाल के बाद भाजयुमो जिलाध्यक्ष और भाजपा नगर अध्यक्ष को पद से हटा दिया गया है. भाजपा के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने पदमुक्त करने के आदेश जारी किए हैं.

Uproar in Dungarpur BJP, Dungarpur BJP District President sacked
भाजयुमो जिलाध्यक्ष व भाजपा नगर अध्यक्ष को पद से हटाया

By

Published : Jan 16, 2021, 8:41 PM IST

डूंगरपुर. नगर निकाय चुनावों में भाजपा में टिकट वितरण के बाद से उपजे बवाल के बाद डूंगरपुर भाजयुमो जिलाध्यक्ष और भाजपा नगर अध्यक्ष को पद से हटा दिया गया है. दोनों पर भाजपा नेताओं से अभद्रता का आरोप है. भाजपा के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने पदमुक्त करने के आदेश जारी किए हैं.

भाजयुमो जिलाध्यक्ष व भाजपा नगर अध्यक्ष को पद से हटाया

डूंगरपुर नगर परिषद में नामांकन के आखरी दिन टिकट वितरण को लेकर भाजपा में शुक्रवार को जमकर घमासान हुआ. टिकट वितरण को लेकर नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा दफ्तर में तोड़फोड़ की और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. वहीं भाजपा के जिला संगठन प्रभारी जिनेन्द्र शास्त्री और चुनाव प्रभारी ताराचंद जैन पर टिकट वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. इसके बाद भाजपा ने जैसे तैसे डैमेज कंट्रोल का प्रयास किया.

पदमुक्त करने के आदेश

पढ़ें-बगड़ नगर पालिका चुनाव: 20 वार्डों में भाजपा ने 14 प्रत्याशियों के नाम किए घोषित

इसी घटना को लेकर भाजपा के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने एक आदेश जारी करते हुए डूंगरपुर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष पंकज जैन और भाजपा के नगर अध्यक्ष अनूप चौबीसा को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया है. दोनों पर भाजपा जिलाध्यक्ष, जिला संगठन प्रभारी और चुनाव प्रभारी के साथ अभद्रता, असंसदीय भाषा का प्रयोग, बयानबाजी और प्रदर्शन करने का आरोप लगाते हुए हटाने की कार्रवाई की गई है. भाजपा के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने दोनों को पद से हटाने की पुष्टि की है. वहीं स्थानीय भाजपा नेता इस तरह के किसी भी आदेश को लेकर इनकार करते रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details