डूंगरपुर. जिले में भाजपा की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई है, जिसमें कई नए चेहरों को मौका मिला है. वहीं, कुछ पुराने चेहरो को आगे लाने का प्रयास किया गया है. अब इन नए चेहरों के भरोसे भाजपा आगामी पंचायतीराज और नगर निकाय के चुनाव जितने का प्रयास भी करेगी.
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभू पंड्या ने भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देशानुसार अपनी नई टीम की घोषणा कर दी है. इस नई टीम में जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या ने 3 महामंत्री, 8 उपाध्यक्ष, 7 मंत्री, एक प्रवक्ता, एक मीडिया संपर्क प्रमुख और एक जिला मीडिया प्रभारी को शामिल किया है. इस कार्यकारिणी में जिलाध्यक्ष ने सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए तालमैल बैठाने का प्रयास किया है. हालांकि आगे भी अन्य कई पदों पर अभी नियुक्तियां होनी बाकी है.