राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: टैक्स वसूली के विरोध में बीजेपी का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, भाजपा ने बताया जनता की जेब पर डाका

डूंगरपुर में राज्य सरकार के स्टेट हाइवे टैक्स का विरोध में भाजपा ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. भाजपा का आरोप है कि सरकार माली हालत खराब बता कर जनता के जेब पर डाका डाल रही है. वहीं भाजपा का कहना है कि टोल टैक्स वसूली वापस नहीं लिया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

dungarpur news, भाजपा सरकार, अशोक गहलोत, toll tax on state highway

By

Published : Nov 1, 2019, 5:30 PM IST

डूंगरपुर.राज्य सरकार की ओर से स्टेट हाइवे पर टोल टैक्स के विरोध के भाजपा सड़कों पर उतर आई है. भाजपा ने शुक्रवार शाम को कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया.

डूंगरपुर में भाजपा ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

बता दें कि भाजपा के प्रदेशव्यापी आव्हान पर डूंगरपुर भाजपा ने स्टेट टोल टैक्स का विरोध जताया है. भाजपा के जिला संगठन प्रभारी प्रमोद सामर, सांसद कनकमल कटारा, पूर्व मंत्री सुशील कटारा, सभापति केके गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष वेलजी पाटीदार के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर एकत्रित होने के बाद राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें. डूंगरपुरः अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार

वहीं ज्ञापन में बताया गया है कि पूर्व की भाजपा सरकार ने राज्य में आने-जाने वाले वाहनों को स्टेट हाइवे पर टोल के खर्च से मुक्ति दिलाई थी, लेकिन अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य की माली हालत खराब बताकर टोल टैक्स वसूली के आदेश जारी कर दिए हैं. जिसके माध्यम से जनता की जेब पर डाका डाला जा रहा है.

यह भी पढ़ें. डूंगरपुरः दिल में छेद होने से साढ़े 3 माह तक जिंदगी और मौत के बीच जूझता रहा लावारिस नवजात, मौत

इससे आम व्यक्ति और छोटे वाहनधारी जो दिनभर वाहन चलाकर अपना जीवनयापन करते हैं, उन्हें एक बार फिर टोल टैक्स चुकाना पड़ेगा. इससे परेशानी झेलनी पड़ेगी. भाजपा ने टोल टैक्स वसूली के आदेश वापस नहीं लेने पर प्रदेश में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details