राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीटीपी विधायक का पुतला फूंका - विधायक रामप्रसाद डिंडोर

डूंगरपुर के एसबीपी कॉलेज में छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन समारोह में बीटीपी विधायक रामप्रसाद डिंडोर द्वारा हिंदू देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ भाजपा ने प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

Effigy burning in Dungarpur, डूंगरपुर न्यूज

By

Published : Oct 24, 2019, 5:11 PM IST

डूंगरपुर. भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को बीटीपी विधायक पर हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए पुतला दहन किया. साथ ही नारेबाजी करते हुए बीटीपी विधायक राम प्रसाद डिंडोर के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीटीपी विधायक का पुतला फूंका

भाजयुमो जिलाध्यक्ष पंकज जैन ने आरोप लगाते हुए कहा कि विद्या के मंदिर में विधायक राम प्रसाद डिंडोर ने माता सरस्वती के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया है. वहीं बीटीपी विधायक जाति व धर्म के नाम पर जहर घोलने का काम कर रहे हैं. जिससे क्षेत्रवासियों की आपसी सौहार्द की भावना बिगड़ सकती है.

पढ़ें-CM गहलोत ने किया उपचुनाव में दोनों सीटों पर जीत का दावा, कहा-अब लोकसभा जैसे भावात्मक मुद्दें नहीं रहे

इसके साथ ही भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने बीटीपी विधायक राम प्रसाद डिंडोर के बयान की निंदा की. कार्यकर्ताओं ने विधायक के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details