राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: राज्य सरकार के 2 साल के कार्यकाल को भाजपा काला दिवस के रूप में मनाएगी - Government of Rajasthan

प्रदेश में कांग्रेस की सरकार 2 साल पूरे होने पर उपलब्धियां गिना रही है तो वहीं भाजपा राज्य सरकार पर निशाना साध रही है. इसी के साथ डूंगपुर में भाजपा इन 2 सालों के कार्यकाल को फेल बताते हुए काला दिवस के रूप में मना रही है. साथ ही कांग्रेस सरकार के खिलाफ वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया है.

डूंगरपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, dungarpur news, rajasthan news
2 साल के कार्यकाल को भाजपा काला दिवस के रूप में मनाएगी

By

Published : Dec 17, 2020, 6:19 PM IST

डूंगरपुर.जिले में भाजपा राज्य सरकार के 2 साल के कार्यकाल को काला दिवस के रूप में मना रही है. इसी के तहत गुरुवार को डूंगरपुर भाजपा युवा मोर्चा की ओर से कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

2 साल के कार्यकाल को भाजपा काला दिवस के रूप में मनाएगी

वहीं, कांग्रेस सरकार के खिलाफ वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया. इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री ललित जोशी ने कहा की कांग्रेस की प्रदेश सरकार आज 2 साल बेमिसाल मना रही है, लेकिन इन दो साल में राज्य में अराजकता का माहोल बना हुआ है.

उन्होंने कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव में कांग्रेस ने जो वायदे किए थे वे 2 साल पूरा होने के बाद भी पुरे नहीं हुए हैं. बेरोजगारों को जहां बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला है, वहीं विभिन्न विभागों में संविदा पर लगे के कार्मिकों को आज तक स्थाई नहीं किया गया है.

पढ़ें:गहलोत सरकार के 2 साल : कोरोना काल में ठप रहा पर्यटन लेकिन फिर भी रहीं ये बड़ी उपलब्धियां

वहीं किसानों की कर्ज माफी भी नहीं हुई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान में अपराधों के ग्राफ में भी बढ़ोतरी हुई है. सरकार ने जनता से जो वायदे किए थे, उसमें से एक भी वादा आज तक सरकार पूरा नहीं कर पाई है. इधर सरकार की नाकामियों को लेकर भाजपा युवा मोर्चा ने जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details