राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: आर्टिकल 370 और 35A हटाने पर भाजपा का जनजागरण अभियान, पूर्व सैनिकों और परिवारजनों को किया सम्मानित - Dungarpur Public Awareness Campaign

डूंगरपुर जिले में सोमवार को केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे आर्टिकल 370 और 35A के निष्प्रभावी होने पर जनजागरण और जनसंपर्क अभियान का आयोजन किया गया. बता दें कि इस कार्यक्रम में जिले के पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को सम्मानित किया गया.

डूंगरपुर जनसंपर्क अभियान न्यूज, Dungarpur Public Relations Campaign News

By

Published : Sep 30, 2019, 6:53 PM IST

डूंगरपुर.देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की भाजपा सरकार की ओर से जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 और 35A के निष्प्रभावी होने पर जनजागरण और जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. बता दें कि इस अभियान के तहत सोमवार को भाजपा की बैठक पंडित दीनदयाल उपाध्याय हॉल में आयोजित की गई, जिसमें जिले के पूर्व सैनिकों और उनके परिवारजनों को सम्मानित किया गया.

डूंगरपुर में भाजपा का जनजागरण अभियान

वहीं, बैठक को संबोधित करते उदयपुर सांसद अर्जुन मीणा ने कहा कि जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 और 35A के कारण देश का हिस्सा होते हुए भी कई कानून लागू नहीं होते थे, जिस कारण कश्मीर और देश को नुकसान हो रहा था. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की जोड़ी ने कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35A हटाकर देश का अभिन्न अंग बना दिया.

सांसद अर्जुन मीणा ने कहा कि इसका फायदा अब जम्मू कश्मीर ही नहीं कि जनता को भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि पहले जम्मू कश्मीर में अलग ध्वज होता था, लेकिन अब तिरंगा लहराएगा. देश मे लागू होने वाले हर कानून भी लागू होंगे और आतंकवाद खत्म होगा.

पढ़ें-भारत-पाक सीमा पर स्थित है बम वाली देवी 'तनोट माता', 1965 के युद्ध में हुआ था ये चमत्कार

राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35A को हटाने के लिए डूंगरपुर के 3 सांसदों के वोट का समर्थन दिया, यह भी एक ऐतिहासिक बात है. उन्होंने कहा कि देश के विकास और आतंकवाद के खात्मे को लेकर केंद्र सरकार कई सख्त कदम उठा रही है. वहीं, कार्यक्रम के दौराम डूंगरपुर जिले के पूर्व सैनिकों और उनके परिवारजनों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष वेलजी पाटीदार, महामंत्री सुदर्शन जैन सहित पदाधिकारी ओर कार्यकर्ता मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details