राजस्थान

rajasthan

डूंगरपुर : भाजपा का प्रदेश सरकार के खिलाफ 'हल्ला बोल' प्रदर्शन...

By

Published : Sep 10, 2020, 2:45 PM IST

बिजली बिलों में बढ़ोतरी, बेरोजगारी सहित विभिन्न मांगों को लेकर भाजपा ने डूंगरपुर कलेक्ट्रेट के सामने 'हल्ला बोल' प्रदर्शन किया है. इस दौरान भाजपा ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

Dungarpur news, BJP protested, government
भाजपा का प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन

डूंगरपुर.भाजपा के प्रदेशव्यापी 'हल्ला बोल' कार्यक्रम के तहत गुरुवार को डूंगरपुर भाजपा की ओर से कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया. भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा, जिला प्रभारी जिनेंद्र शास्त्री और जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट के सामने एकत्रित हुए. इसके बाद राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

भाजपा का प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन

इसके बाद राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में भाजपा ने 6 सूत्री मांगे रखी है. भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने बिजली बिलों में बढ़ोतरी नहीं करने का वायदा प्रदेश की जनता से किया था, लेकिन सरकार ने जनता के साथ धोखा किया और 20 माह के कार्यकाल में अलग-अलग समय में 70 पैसे प्रति यूनिट बिजली के बिलो में बढ़ोतरी की है.

यह भी पढ़ें-बामनवास विधायक इंदिरा मीणा की बिगड़ी तबीयत, SMS अस्पताल में भर्ती

वहीं, कोरोना काल में कई लोगों की नौकरियां छूट गई और उनके पास कोई रोजगार भी नहीं है. इसके बावजूद सरकार रोजगार उपलब्ध करवाना तो दूर उनकी जेब से पैसे निकालने के लिए बिजली के बिल के बढ़ोतरी कर दी है. भाजपा ने कोरोना काल के दौरान 4 माह के बिजली बिल माफ करने के साथ ही बढ़ाए गए बिल को वापस लेने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details