राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: बिजली बिलों के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन - बिजली बिल

डूंगरपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिले के सभी पॉवर हाउस और विभागीय ऑफिस के सामने नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया है. साथ ही भाजपा ने बिजली बिलों को माफ कर जनता को राहत देने की मांग की है. इसके लिए मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है.

Dungarpur news, BJP protest, electricity bills
बिजली बिलों के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन

By

Published : Aug 31, 2020, 2:53 PM IST

डूंगरपुर. बिजली बिलों के विरोध में भाजपा के प्रदेशव्यापी आह्वान पर सोमवार को भाजपा की ओर से हल्ला बोल अभियान चलाया गया है. इसके तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिले के सभी पॉवर हाउस और विभागीय ऑफिस के सामने नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया है. वहीं भाजपा ने बिजली बिलों को माफ कर जनता को राहत देने की मांग की है.

भाजपा के आह्वान पर डूंगरपुर भाजपा के सभी मंडलों की ओर से उनके क्षेत्र में स्थित विद्युत निगम के ऑफिस, पॉवर हाउस पर धरना-प्रदर्शन किया गया है. भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अनूप चौबीसा के नेतृत्व में भाजपा ने रतनपुर रोड स्थित पॉवर हाउस और एईएन ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया है. इस दौरान राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इस दौरान भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम बिजली बिलों को माफ करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया है. भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अनूप चौबीसा ने कहा कि सरकार ने बिजली के बिल नहीं बढ़ाने का वायदा जनता से किया था. कोरोना काल में जनता पहले से ही त्रस्त है. कई लोग बेरोजगार है, तो मजदूर और गरीब वर्ग आर्थिक तंगी झेल रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी सरकार बचाने के लिए होटलों में आराम फरमा रहे है.

यह भी पढ़ें-राजस्थान सरकार ने जारी की अनलॉक-4 की गाइडलाइन, केन्द्र सरकार से भिन्न हैं ये नियम

अनूप चौबीसा ने कहा कि सरकार का बेफालतू खर्च जनता की जेब से वसूल किया जा रहा है. इसके लिए बिजली के बिलों में भारी बढ़ोतरी कर दी है. सरकार ने बिलजी बिल पर स्थाई शुल्क, सरचार्ज बढ़ा दिया है, जिससे अब एक गरीब के 5 से 10 हजार ओर इससे ज्यादा के बिल भरने के लिए दे दिए हैं, जिससे लोग परेशान है. भाजपा ने बिजली के बिल माफ नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. इसी तरह सागवाड़ा, आसपुर, सीमलवाड़ा और बिछीवाड़ा क्षेत्र में भी भाजपा की ओर से प्रदर्शन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details