राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: निकाय चुनावों की तैयारी में जुटी BJP - भाजपा नगर मंडल कार्यकर्ताओं की बैठक

पंचायती राज चुनावों की जीत के बाद उत्साहित भाजपा ने आगामी निकाय चुनाव को तैयारियां शुरू कर दी है. इस कड़ी में शनिवार को भाजपा नगर मंडल कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई. बैठक में को निकाय चुनावों में जीत को लेकर मंत्र दिया गया.

BJP preparing for civic elections in Dungarpur, डूंगरपुर निकाय चुनावों की तैयारी में जुटी BJP
निकाय चुनावों की तैयारी में जुटी BJP

By

Published : Dec 26, 2020, 2:25 PM IST

डूंगरपुर. पंचायती राज चुनावों में जीत से उत्साहित भाजपा ने आगामी निकाय चुनाव को तैयारियां शुरू कर दी है. भाजपा नगर मंडल कार्यकर्ताओं की बैठक शहर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित की गई. जिसमें कार्यकर्ताओं को निकाय चुनावों में जीत को लेकर मंत्र दिया गया.

निकाय चुनावों की तैयारी में जुटी BJP

निकाय चुनावों को लेकर भाजपा की ओर से आयोजित बैठक में राज्यसभा सांसद हर्षवर्धनसिंह, भाजपा प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा, जिलाध्यक्ष प्रभु पंडया, महामंत्री धनपाल जैन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि निकाय चुनावों को लेकर भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता मजबूती के साथ तैयार है.

पढे़ं-वाजपेयी की जयंती पर कटारिया ने साधा विरोधियों पर निशाना, कहा- किसानों को गुमराह कर राजनीतिक रोटियां सेंक रहे कुछ लोग

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही भाजपा की सबसे बड़ी ताकत है और यही ताकत निकाय चुनावों में जीत तय करेगी. प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा ने भी संबोधित किया. भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभु पंडया ने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता कीमती है. शहर के प्रत्येक वार्ड व बूथ पर कार्यकर्ता लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं को पहुचाएंगा. उन्होंने कार्यकर्ताओ से प्रत्येक वार्ड में जातिगत रणनीति तैयार करते हुए भाजपा की जीत के लिए काम करने का आव्हान किया. उन्होंने कहा कि भाजपा एक बार फिर निकाय चुनावों में अपनी जीत तय करेगी. इसके लिए कार्यकर्ताओ को एकजुट रहना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details