डूंगरपुर. लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर मंगलवार को जिलेभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और याद किया है. भाजपा नगर मंडल की ओर से लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिला अस्पताल के पास स्थित सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया है.
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभु पण्ड्या ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सैकड़ों रियासतों में बटें भारत को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार पटेल थे और उनके आदर्शों, राष्ट्रभक्ति से प्रेरणा लेते हुए आत्मसात करने की अपील की है. इस दौरान सरदार वल्लभ भाई पटेल अमर रहे के नारे भी लगाए गए हैं. प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा ने कहा कि सरदार पटेल भारत की एकता और शक्ति के प्रतीक हैं.