डूंगरपुर. राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों और 2 साल के कुशासन के विरोध में भाजपा ओबीसी मोर्चा ने सोमवार को हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन किया. भाजपा ओबीसी मोर्चा की ओर से जिला कलेक्ट्रेट के बाहर धरना दिया गया. साथ ही राज्य सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान भाजपा के कार्यक्रताओं ने राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया.
डूंगरपुर में बीजेपी ओबीसी मोर्चा के कार्यक्रताओं ने धरना दिया हल्ला बोल कार्यक्रम में धरने पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रभु पंड्या, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल पटेल सहित अन्य भाजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान भाजपा नेताओं ने धरने को संबोधित करते हुए राज्य सरकार के 2 साल के कुशासन और जनविरोधी नीतियों पर जमकर निशाना साधा.
भाजपा जिला अध्यक्ष प्रभु पंड्या ने कहा कि पिछले 2 वर्षों में प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है. कांग्रेस सरकार की अकर्मण्यता ने प्रदेश को जंगल राज के मुंह में धकेल दिया है. जिससे प्रदेश की जनता त्रस्त हो चुकी है. साथ ही कहा कि कांग्रेस सरकार के 2 साल के कुशासन में बेरोजगारों को रोजगार के लिए तरसना पड़ा है, जबकि बेटियां सम्मान को तरस रही है.
पढ़ें-डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में अब तैयार होंगे विशेषज्ञ डॉक्टर, NBE से मिली मंजूरी
बिगड़ती कानून-व्यवस्था से आमजन में डर का माहौल है. वहीं किसानों की कर्ज माफी नहीं होने से किसान भी परेशान है. धरने को अन्य भाजपा नेताओं ने भी संबोधित करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. धरने और प्रदर्शन के बाद भाजपा ओबीसी मोर्चा ने राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.