राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: मरीजों की भीड़भाड़ देख विधायक ने बीसीएमएचओ को दिए निर्देश, आसपुर व साबला में ऑक्सीजन बेड लगाए - बीजेपी विधायक गोपीचंद मीणा

जिले के आसपुर से भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा ने बुधवार सुबह आसपुर अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में मरीजों की भीड़भाड़ देख विधायक ने नाराजगी जताई और ब्लॉक सीएमएचओ को व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए.

MLA inspected Aspur Hospital, BJP MLA Gopichand Meena
मरीजों की भीड़भाड़ देख विधायक ने बीसीएमएचओ को दिए निर्देश

By

Published : May 11, 2021, 12:30 PM IST

डूंगरपुर. जिले कोरोना का संक्रमण फैल रहा है और अस्पतालों में व्यवस्थाएं कम पड़ रही हैं. ऐसे में आसपुर से भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा आसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. विधायक गोपीचंद मीणा के चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान मरीजों की भीड़भाड़ देख नाराजगी जताई.

विधायक ने किया आसपुर अस्पताल का निरीक्षण

अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं की जा रही थी और लोग भीड़भाड़ में खड़े थे, जिस पर विधायक गोपीचंद मीणा ने मौके से ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. योगेश उपाध्याय को सोशल डिस्टेंस को लेकर चिकित्सकों के दो अलग अलग चेम्बर लगा कर उपचार करने के निर्देश दिये, जिससे रोगियों व परिजन सोशल डिस्टेंस से रहें. जिससे कोरोना संक्रमण नहीं फैले.

पढ़ें-COVID-19 : जानें प्रदेश के सभी जिलों का हाल, कहां कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स

विधायक ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से दूरभाष से बात करते हुए आसपुर में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली. इस दौरान विधायक ने आसपुर में अलग से 30 बेड का कोविड सेंटर खोलने की मांग की, जिसमें 15 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए. वहीं 15 ऑक्सीजन सिलेंडर साबला के कोविड सेंटर के लिए देने की भी बात रखी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details